Saturday, June 15, 2019

वही आँगन वही खिड़की वही दर याद आता है


वही आँगन वही खिड़की वही दर याद आता है

अकेला जब भी होता हूँ मुझे घर याद आता है

मेरी बे-साख़्ता हिचकी मुझे खुल कर बताती है

तेरे अपनों को गाँव में तू अक्सर याद आता है

जो अपने पास हों उन की कोई क़ीमत नहीं होती

हमारे भाई को ही लो बिछड़ कर याद आता है

सफलता के सफ़र में तो कहाँ फ़ुर्सत कि कुछ सोचें

मगर जब चोट लगती है मुक़द्दर याद आता है

मई और जून की गर्मी बदन से जब टपकती है

नवम्बर याद आता है दिसम्बर याद आता है

*आलोक श्रीवास्तव जी